"यह सिंदूर शौर्य का है, लहू से नहीं, पराक्रम से सना है" — कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव

जशपुर,
बजरंग दल जशपुर के जिलाध्यक्ष कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर ने वो कर दिखाया जो वर्षों से हर भारतवासी के हृदय में आग बनकर जल रहा था. पाकिस्तान की सरजमीं पर घुसकर भारत ने उस आतंकी का पूरा कुनबा मिटा दिया, जिसने हमारे देश को लहूलुहान करने की साजिशें रची थीं।
इस ऐतिहासिक पल पर जशपुर राजपरिवार के कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा कि
“मसूद अजहर का पूरा परिवार भस्म हो गया — यह सिर्फ बदला नहीं, यह सनातन की ओर से अंतिम चेतावनी है कि भारत अब आरती से नहीं, शस्त्र से आरंभ होता है। यह ‘सिंदूर’ हमारी भारत माता की मांग का है, जिसे हमारे वीर सैनिकों ने अपने पराक्रम से भरा है।”
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को न सिर्फ रणभूमि में पछाड़ा, बल्कि उसकी आतंकी सोच को जड़ से हिलाकर रख दिया है। अब हर दुश्मन समझ ले, भारत अब सहिष्णुता नहीं, निर्णायक प्रहार की राह पर है।
कुमार विजय ने कहा कि “अब भारत गिड़गिड़ाता नहीं, गरजता है। अब हम शांति की प्रतीक्षा नहीं करते, शौर्य की घोषणा करते हैं।"
“जो भारत को आंख दिखाएगा, उसका नाम भी इतिहास से मिटा दिया जाएगा।”
उन्होंने इस ऑपरेशन को भारत के नए आत्मविश्वास और नवजागरण का प्रतीक बताया और कहा कि यह हर राष्ट्रभक्त युवा के भीतर ज्वाला जगा देगा।
अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, भारतीय सेना व वायुसेना के शौर्य को प्रणाम करते हुए कहा, “यह ऑपरेशन एक राष्ट्र की आत्मा का विस्फोट है। अब कोई भी मसूद अजहर भारत के खिलाफ ख्वाब नहीं देख पाएगा – क्योंकि उसका अंत तय है, और जवाब सिंदूर की तरह लाल होगा।”