भारत जोड़ो यात्रा में प्रतिदिन लाखो लोग जुड़कर स्वागत समर्थन
आज सबेरे तमिलनाडु प्रान्त से निकलकर केरला की ओर भारत जोड़ो यात्रा रवाना ।इस यात्रा में प्रतिदिन लाखो लोग जुड़कर स्वागत समर्थन दे रहे । 4 दिनों से चलरहे कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमेन डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने बताया है कि प्रतिदिन सबेरे 4 बजे उठकर स्नान ध्यान के साथ झंडा रोहन वंदे मातरम ,राष्ट्रगान कर प्रातः 7 नजे भारत जोड़ो यात्रा के हिस्सा राहुल गांधी के साथ स्तानीय जनप्रतिनिधि, समाज सेवक , साथ ही जाने लोग निकल पड़ते है भारत यात्री शृंखला के साथ निकल पड़ते है सबेरे लगभग ढाई घंटे चलकर 12 किलोमीटर सबेरे करने के पश्चात कुछ देर विश्राम, करते है साथ ही भजन कीर्तन कर दोपहर की भोजन करने के बाद राहुल गांधी स्थानीय जनप्रतिनिधि से मेल मुलाकात कर वार्त्तालाप करते है हजरों लोग समूह में मिलकर स्तानीय मुद्दा पर चर्चा करते है।पुनः 4 बजे अगले स्थान के लिए यात्रा निकल पड़ती है संध्या 6 बजे केम्प में पहुंचकर रात्रि भोज कर विश्राम करते है । कांग्रेस नेता चौलेश्वर चन्द्राकर ने कहा है कि वास्तव में भारत जोड़ो सार्थक कदम है अपार जनसमर्थन मिल रही है ।महिलाएं ,युवा, छात्र छात्राओं बुजुर्ग सभी इस पदयात्रा में शामिल होते है।
इस यात्रा म लगातार केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, ओबीसी कांग्रेस के चेयरमेन कैप्टन अजय यादव सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल है।