स्व. रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय, खरोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ बाल्मीकि साहू द्वारा स्वयं सेवकों का अभिमुखीकरण किया
स्व. रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय, खरोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ बाल्मीकि साहू द्वारा स्वयं सेवकों का अभिमुखीकरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में समाज, राष्ट्र एवं विद्यार्थियों के नवनिर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए रासेयो उद्देश्य, सिद्धांत वाक्य, प्रतीक, बैज, क्लैप, डायरी, प्रतीक पुरुष, लक्ष्य गीत, प्रमाण पत्र, नियमित गतिविधि और विशेष गतिविधि के माध्यम से किए जाने वाले सेवा कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। रासेयो के माध्यम से अपने देश, समाज और व्यक्तित्व विकास करने का संकल्प लिया। स्वयं सेवकों ने स्वच्छता, नशा उन्मूलन, सड़क सुरक्षा, पौधारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति जन जागरूकता लाने की प्रतिज्ञा की। इस अवसर पर तामेश्वर, राम, केतन, कोमल, कुलदीप, सचिन, खिलेश्वर, तुषार, हेमराज, प्रियंका, अनीशा, पूजा, विनीता, कमलेश्वरी, आंचल, दामेश्वरी, चंद्रकिरण, रूपाली, पार्वती, मनीषा, पूजा चेलक, पुष्पा, ममता बांधे आदि स्वयं सेवक उपस्थित थे।