जगदलपुर: कालीपुर तालाब में स्कॉर्पियो पलटी, तीन युवकों की मौत
शहर से सटे कालीपुर इलाके में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार तालाब में पलटकर जा गिरी, जिससे तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे के वक्त वाहन में कुल सात युवक सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कालीपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित थी। मैच जीतने के बाद सभी युवक जश्न मनाने जंगल की ओर गए, जहां उन्होंने शराब का सेवन किया। इसके बाद रात करीब 9 बजे वे मनीष को घर छोड़ने शहर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान तालाब के पास वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और स्कॉर्पियो पलटते हुए सीधे पानी में जा गिरी।
हादसे में भावेश नागे और शेखर नागे कार से बाहर नहीं निकल पाए और पानी में दम घुटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मनीष नेवर को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और तत्काल महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
कार चला रहा युवक किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आया, जबकि अन्य युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। तीनों मृतक युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



