कबीरधाम में नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई। एसडीओपी बोड़ला अखिलेश कौशिक, डीएसपी कृष्णा चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना बोड़ला, चौकी पोड़ी, साइबर टीम और फील्ड स्टाफ ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।
साइबर टीम ने खोल दिया पूरा नेटवर्क
कॉल डिटेल, लोकेशन ट्रैकिंग और संदिग्ध गतिविधियों की तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस गिरोह तक पहुंची। जानकारी पुख्ता होते ही ग्राम पोड़ी में आरोपी नंद कुमार कुर्रे के घर छापा मारा गया जहां नकली शराब का पूरा प्लांट चालू हालत में मिला।
मौके से मिली बड़ी खेप
• 49 पाव नकली देशी प्लेन मदिरा
• नकली स्टिकर के 6 बंडल
• नकली होलोग्राम के 8 पेज
• 7 बोरी खाली पाव बोतलें
• नकली ढक्कन
• 25 लीटर के 42 जरीकेन
• 19 पानी के जार
• 3 बॉटलिंग मशीन
• और भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री
गिरफ्तार आरोपी
1. नंद कुमार कुर्रे पिता फागू राम, उम्र 34 वर्ष, निवासी, पोड़ी, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला जिला कबीरधाम
2. इस्लाम उर्फ सुद्दू पिता अरमान खान, उम्र 45 वर्ष पोड़ी, चौकी पोड़ीथाना बोड़ला जिला कबीरधाम
3. शेख साजिद पिता शेख सिकंदर, उम्र 28 वर्ष, पोड़ी, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला जिला कबीरधाम
4. छोटू उर्फ दिनेश चंद्रवंशी पिता मालिकराम, उम्र 26 वर्ष, कुसुमघटा चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला जिला कबीरधाम
पूछताछ में पता चला कि गिरोह झारखंड से होलोग्राम, पैकिंग सामग्री और केमिकल मंगवाता था। दो और सहयोगियों के शामिल होने की जानकारी मिली है, जिनमें से एक पहले से जेल में है और दूसरा फरार है।
आरोपी जिस शराब को बेच रहे थे वह स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक थी। ग्रामीणों की जान को गंभीर खतरा पैदा करने वाला यह नेटवर्क अंतरराज्यीय स्तर पर काम करता था।
लगाई गई धाराएं
आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)ख, 34(2), 35, 49क, 59क
बीएनएस की धारा 318(4), 336(2), 336(3), 340(2), 3(5)
पुलिस का सख्त संदेश
कबीरधाम पुलिस ने कहा कि जिले में अवैध, नकली या जहरीली शराब का कारोबार करने वालों पर अब बड़ी और लगातार कार्रवाई होगी। ऐसे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचकर पूरी तरह खत्म किया जाएगा।
ऑपरेशन में सराहनीय भूमिका
चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मिलकर यह सफलता हासिल की। निरीक्षक रूपक शर्मा, निरीक्षक महेश प्रधान, उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव सहित कई पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
कबीरधाम पुलिस की यह कार्रवाई न केवल एक बड़े अवैध नेटवर्क को खत्म करती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ की किसी भी कोशिश को कड़ा जवाब मिलेगा।



