नियमितीकरण के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार के मंत्री को घेरा, सदन में पूछ दिया ऐसा सवाल
नियमितीकरण के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार के मंत्री को घेरा
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 7वां दिन है। आज की कार्यवाही हंगामे के साथ ही शुरू हुई। सदन में आज कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा एक बार फिर गूंजा। विधायक अमितेश शुक्ला ने जानकारी मांगते हुए पूछा कि 2023 तक गरियाबंद जिला में कितने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियमित किया गया है?
इस सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 31-1-2023 तक प्रश्नवधि में नियमित नहीं किया गया है। विभागीय छात्रावास आश्रम में कार्यरत 90 दैनिक वेतन भोगी कलेक्टर दर कर्मचारियों को आकस्मिकता निधि स्थापना में नियमित वेतनमान की स्वीकृति प्रदान की गई है।
कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ला ने आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यालय छात्रावास आश्रम में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नियमितीकरण के संदर्भ में जानकारी मांगी। उन्होंने अपने प्रश्न में पूछा कि 2023 तक गरियाबंद जिला में कितने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियमित किया गया है?