ईडी ने भिलाई में मारी रेड, सट्टा किंग सौरभ के पार्टनर यहां कार्रवाई जारी, नगर निगम के ठेकेदार के घर सुबह-सुबह पहुंची टीम

ईडी ने भिलाई में मारी रेड, सट्टा किंग सौरभ के पार्टनर यहां कार्रवाई जारी, नगर निगम के ठेकेदार के घर सुबह-सुबह पहुंची टीम

भिलाई। महादेव आॅनलाइन सट्टा मामले में ईडी ने दुर्ग भिलाई में बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम में सफाई का बड़ा ठेकेदार नेहरू नगर ईस्ट निवासी दीपक सावलानी उर्फ जयदीप के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है। नगर निगम भिलाई और रिसाली में पार्कों की कुर्सियां और झूले सप्लाई करने से शुरुआत की। उसके बाद महादेव के संचालक का पार्टनर बनकर नेहरूनगर चौक पर ढिल्लन होटल के बाजू में चौपाटी खोला था। साथ ही सौरभ की जूस फेक्ट्री में पार्टनर भी रहा है। पिछले साल  अपना नाम जयदीप बदलकर पासपोर्ट बनवाकर दुबई गया था। दीपक सावलानी के घर सुबह 7 बजे  टीम पहुंची। इसमे 3-4 अफसर शामिल हैं। दीपक के भाई की मोबाइल दुकान आकाशगंगा भिलाई में है।

सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज भिलाई तीन से लेकर के नेहरू नगर तक महादेव ऑनलाइन सट्टा से जुड़े गुर्गों के घरों पर आज सुबह- सुबह ईडी के अफसर ने छापेमारी की है। लगभग आधा दर्जन के करीब महादेव सट्टा से जुड़े लोगों के घरों में ईडी के अफसर की जांच जारी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम नेहरू नगर स्थित दीपक सावलानी, गिरीश सावलानी राम ट्रेडर्स आकाशगंगा सुपेला (दीपक सावलानी एवं गिरीश सावलानी एक ही घर में साथ में रहते हैं) भिलाई - 3 पदुमनगर स्थित फटाका व्यवसायी सुरेश धींगानी, चावल व्यवसाय सुंदर नगर उत्सव भवन के पास निवासी सुरेश कुकरेजा, भरत मेडिकल स्टोर सुपेला के भरत रावलानी, व्यवसायी विकास बत्रा दूल्हे राजा चौहान स्टेट के निवास बाबा दीप सिंह नगर के घर पर और शांति नगर निवासी सतनाम सिंह के घर ईडी की टीम पहुंची है।