अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा वैवाहिकी परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन

Gunanidhi Mishra

अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा वैवाहिकी परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन

अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा  युवक युवती तथा कात्यायनी एवम परित्यकता परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन 18 दिसंबर को विप्र भवन समता कॉलोनी रायपुर में संपन्न हुआ । प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया की छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के अलावा अन्य प्रदेशों से भी सभी वर्ग के विवाह योग्य 171 लड़के 83 लड़किया और 38 पुनर्विवाह हेतु अपना परिचय दिया कुछ पत्रिका हेतु फॉर्म भरे इस तरह से सब मिलकर  300 से अधिक युवक युवतियों की सहभागिता रही।  100 से अधिक रिश्तों की चर्चा 15 रिश्ता ऑन स्पॉट तय हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानेश शर्मा एवम विशिष्ट अतिथि प्रमोद दुबे,श्रीमती मीनल चौबे ,मृत्युंजय दुबे,नरेंद्र तिवारी ,अरुण शुक्ला जी थे एवम अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने किया । प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में संगठन द्वारा पूर्व में  आयोजित सनातन धर्म एवम समाज उत्थान हेतु किए गए कार्य  को  बताते हुए वैवाहिकी परिचय सम्मेलन आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा बिना वर्ग भेद के सभी ब्राह्मणों को आपस में रिश्ता तय करने हेतु निवेदन किया । उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने उदबोधन में शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए समाज के एकता एवम संगठित होने हेतु अपील किए। कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य हेतु उत्कल विप्र समाज के अध्यक्षा श्रीमती निवेदिता मिश्रा,दुर्गा महिला मंडल के अध्यक्षा श्रीमती भारती अवतार शर्मा,हरसंभव फाउंडेशन के अध्यक्षा श्रीमती पुष्पलता त्रिपाठी,एवम अनुप्रभा फाउंडेशन को सम्मानित किया गया ।


            कार्यक्रम को सफल बनाने में बिलासपुर ,भाटापारा ,मुंगेली,बेमेतरा,जांजगीर रतनपुर एवम विभिन्न जिलों के सदस्यो सहित डॉक्टर एस के शर्मा,शशांक खरे ,श्रीमती चित्रा तिवारी,श्रीमती सविता शर्मा,श्रीमती सुनीता तिवारी,श्रीमती साधना शुक्ला, श्रीमती उमा तिवारी,श्रीमती सुभद्रा तिवारी,अशोक बनर्जी,अवधेश दीवान,आकाश मिश्रा,अमित मिश्रा,प्रदीप मिश्रा,जॉनी भाई,मोहित मिश्रा,राजकुमारी तिवारी,सावित्री शर्मा,विवेक दुबे,श्रीमती उषा मिश्रा,श्रीमती स्वर्ण लता त्रिवेदी,श्रीमती कल्पना मिश्रा,श्रीमती रश्मि तिवारी,श्रीमती प्रतिमा पांडेय शिशिर दुबे ,स्नेहिल दुबे, आदि के विशेष  सहयोग था । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप पांडेय एवम विवेक दुबे ने किया आभार प्रदर्शन डॉक्टर एस के शर्मा ने किया । उपरोक्त जानकारी रायपुर संभाग मीडिया प्रभारी शशांक खरे ने दिया ।