आरक्षक के पीछे पड़ा पुलिस, शराब तस्करी में था शामिल, पैट्रोलिंग वाहन छोड़कर भागा
बिलासपुर। जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक देसी शराब की तस्करी करा रहा था। इसकी सूचना पर मोपका पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी भनक लगते ही मामले में शामिल आरक्षक पैट्रोलिंग वाहन को छोड़कर भाग निकला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।जानकारी के अनुसार पुलिस को देसी शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने जवानों के साथ मोपका चौक पर घेराबंदी की। पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार चिल्हाटी मोड़ की ओर से आ रही रेनाल्ट कार को रोक लिया। कार सवार बलराम यादव (51 साल) निवासी कंसा चौक टिकरापारा और नवीन बोले उर्फ भज्जी (34 साल) निवासी दयालबंद गुरुनानक स्कूल के सामने को पकड़ लिया। कार की तलाशी में पांच बोरियों में 480 पाव देसी शराब मिली। इसे जब्त कर युवकों को थाने लाया गया।थाने में कड़ाई से पूछताछ में नवीन ने बताया कि वह सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक नीलकमल राजपूत के कहने पर शराब लेकर आ रहा था। चौकी प्रभारी ने तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। इधर शराब पकड़े जाने की भनक आरक्षक को भी लग गई। इस दौरान वह सकरी थाने में पैट्रोलिंग ड्यूटी पर था।मामले में जुर्म दर्ज होने की जानकारी लगते ही वह पैट्रोलिंग वाहन छोड़कर भाग निकला। इधर पुलिस की टीम उसकी तलाश में निकली। आरोपित मुंगेली स्थित अपने मकान में भी नहीं मिला। पुलिस की टीम ने पकड़े गए ड्राइवर और शराब तस्करी से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।