रायपुर CBI ने CGPSC भर्ती घोटाला से जुड़े 18 अभ्यर्थियों के घर मारा छापा, दस्तावेज जब्त किए
रायपुर। CGPSC घोटाले में सीबीआई ने जिन 18 अभ्यर्थियों के चयन में धांधली की गई थी, उन सभी के घरों में छापामारी कर जांच शुरू कर दी है। कुछ अभ्यर्थियों के घर में दो दिन तक तलाशी चली। छापेमारी 12 अक्टूबर से शुरू की गई थी।पीएससी अभ्यर्थियों के घर से मिले 300 से ज्यादा किताबें और नोटबुक को सीबीआई ने पढ़ा, मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप की जांच भी की। कुछ अभ्यर्थियों के घरों से हार्ड डिस्क और पेनड्राइव भी जब्त किया, तत्कालीन पीएससी सचिव जीवन किशोर के बेटे, पिछली सरकार में राज्यपाल के सचिव रहे अमृत खलको की बेटी और बेटा, डीआईजी ध्रुव की बेटी, कांग्रेस नेता की बेटी, कांग्रेस नेता का दामाद, मंत्री के ओएसडी रहे साढ़ू की बेटी से पूछताछ की गई है।सीबीआई की टीम ने प्रश्न पत्र छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस में भी छापेमारी की है, पीएससी के तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के घर की जांच भी की है। टामन के भतीजे, बड़े भाई के बेटे, बहू और भाई, बहन की बेटी के घरों की भी तलाशी ली गई है, क्यों कि इन सभी का चयन 2021 में पीएससी से हुआ है।