छत्तीसगढ़ राज्य बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या, आंगन में पड़ा था दोनों का शव

छत्तीसगढ़ राज्य  बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या, आंगन में पड़ा था दोनों का शव

रायगढ़। सिटी कोतवाली के ठीक सामने पुरानी हटरी के अंदर देर रात घर में सो रहे बुजुर्ग भाई-बहन की अज्ञात लोगों ने जघन्य हत्या कर दी। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घर के आंगन में पड़े दोनों के शवों के पास मिले सबूतों के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की मदद लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुरानी हटरी निवासी सीताराम जायसवाल (70 साल) एवं उसकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (68 साल) की लाश आज सुबह उनके ही घर की आंगन में मिली। भाई बहन की हत्या की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजते हुए मौके पर मिले सबूतों के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है। साथ ही साथ आरोपियों को पकडऩे के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या की वारदात के बाद पुलिस टीम डॉग स्क्वायड लेकर घटना स्थल पहुंची जो सांई मंदिर, श्याम टाकीज होते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ पहुंची।