बच्चों को पढ़ाना छोड़ नेटवर्क मार्केटिंग का प्रचार प्रसार करने वाला शिक्षक निलंबित

बच्चों को पढ़ाना छोड़ नेटवर्क मार्केटिंग का प्रचार प्रसार करने वाला शिक्षक निलंबित

जशपुर। बच्चों को पढ़ाना छोड़ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी हर्बल लाइफ का प्रचार प्रसार करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक लगातार स्कूल से बिना अनुमति और अवकाश स्वीकृत करवाए अनुपस्थित रहते थे। हर्बल लाइफ कंपनी का प्रचार कर रहे थे। शिक्षक के फेसबुक और इंस्टाग्राम के आधार पर प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर कलेक्टर रोहित व्यास के द्वारा शिक्षक को निलंबित किया गया है।जानकारी के अनुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल के प्रतिवेदन के अनुसार ललित कुमार दिवाकर शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गरिहादोहर विकासखंड कांसाबेल जिला जशपुर छत्तीसगढ़ द्वारा 11 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक तथा 1 दिसंबर 2024 से 9 दिसंबर 2024 तक, 30 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक एवं 1 जनवरी 2025 से 4 जनवरी 2025 तक बिना पूर्व सूचना/ आवेदन के अथवा अवकाश स्वीकृत करवाए बिना विद्यालय से अनुपस्थित थे।