धमतरी की घटना पर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा की गहरी संवेदना – न्याय के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन

धमतरी की घटना पर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा की गहरी संवेदना – न्याय के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन

धमतरी की हालिया घटना से पूरा क्षेत्र दुख और आक्रोश में है। इस दुखद अवसर पर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा आज मृतक के परिजनों के घर पहुँचे, जहाँ उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि “परिवारों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।”

श्री मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक से तत्काल बात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री से भी बात कर पीड़ित परिवार को हर संभव आर्थिक एवं सामाजिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने दोहराया कि इस कठिन समय में सरकार, समाज और कानून – तीनों परिवार के साथ खड़े हैं।

श्री मिश्रा ने भगवान से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और शोकग्रस्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान हो।