हवाला कारोबारी से 1.45 करोड़ की लूट: एसआई समेत 9 पुलिसकर्मी निलंबित

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस महकमे को हिला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एसआई सहित नौ पुलिसकर्मियों पर हवाला कारोबारी से 1 करोड़ 45 लाख रुपये लूटने का आरोप लगा है। शिकायत के बाद आईजी जबलपुर रेंज प्रमोद वर्मा ने सभी 9 पुलिसकर्मियों को देर रात निलंबित कर दिया, जबकि सीएसपी पूजा पांडे पर कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल को प्रस्ताव भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, कटनी के एक कारोबारी का ड्राइवर बुधवार रात अपने साथी के साथ हवाला के पैसे लेकर महाराष्ट्र के जालना जा रहा था। रास्ते में बंडोल थाना प्रभारी और एसडीओपी कार्यालय के कुछ पुलिसकर्मियों ने कार को जांच के नाम पर रोका। कार में बड़ी रकम मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने जब्ती की कार्यवाही न करते हुए ड्राइवर की पिटाई कर उसे भगा दिया और पैसे अपने पास रख लिए।
ड्राइवर ने इसकी जानकारी अपने मालिक को दी, जिसने गुरुवार सुबह कोतवाली थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई। मामला ऊपर तक पहुंचते ही जबलपुर और भोपाल पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के मुताबिक, वाहन में कुल 2.96 करोड़ रुपये होने की बात सामने आ रही है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि मामले की जांच एएसपी आयुष गुप्ता को सौंपी गई है, जो सिवनी पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि “यह मामला बेहद गंभीर है, और दोषी पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”
निलंबित पुलिसकर्मी:
थाना प्रभारी अर्पित भैरम, प्रधान आरक्षक माखन, रविंद्र उईके, जगदीश यादव, योगेंद्र चौरसिया, चालक आरक्षक रितेश, आरक्षक नीरज राजपूत, गनमैन केदार और सदाफल। सभी को पुलिस लाइन सिवनी अटैच किया गया है।
आईजी ने तीन दिन में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। यह मामला अब पूरे प्रदेश के पुलिस तंत्र में पारदर्शिता और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।