दीपिका पादुकोण बनीं भारत की पहली ‘मेंटल हेल्थ एम्बेसडर’, सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

दीपिका पादुकोण बनीं भारत की पहली ‘मेंटल हेल्थ एम्बेसडर’, सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भारत सरकार ने एक अहम भूमिका के लिए चुना है। उन्हें देश की पहली ‘मेंटल हेल्थ एम्बेसडर’ नियुक्त किया गया है। यह ऐतिहासिक फैसला केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लिया गया है, जिसका उद्देश्य देश में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इससे जुड़ी बातों को समाज में खुले तौर पर उठाना है।

मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सरकार का बड़ा कदम
दीपिका लंबे समय से मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। वे ‘द लिव लव लाफ फाउंडेशन’ की संस्थापक हैं, जो अवसाद और मानसिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों की मदद करती है। उनके इसी समर्पण और सामाजिक योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।