मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 1.98 लाख विद्यार्थियों को दी छात्रवृत्ति, ₹84.66 करोड़ की राशि का ऑनलाइन अंतरण

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय स्थित महानदी भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान राज्य के 1.98 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में ₹84.66 करोड़ की छात्रवृत्ति एवं शिष्यवृत्ति राशि का ऑनलाइन अंतरण किया।
यह योजना राज्य सरकार की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) प्रणाली के तहत शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता और त्वरित सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े और वंचित वर्गों के विद्यार्थियों को शिक्षा के दौरान आने वाली आर्थिक कठिनाइयों से राहत देना है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि,
"हमारा प्रयास है कि राज्य का कोई भी विद्यार्थी केवल आर्थिक तंगी की वजह से शिक्षा से वंचित न हो। यह ऑनलाइन व्यवस्था विद्यार्थियों को सशक्त बनाएगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सहायक होगी।"
इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वे विद्यार्थी शामिल हैं जो राज्य के शैक्षणिक संस्थानों, आश्रम-छात्रावासों, या तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हैं।
नवीन व्यवस्था के तहत छात्रवृत्ति एवं शिष्यवृत्ति की राशि जून, सितंबर, अक्टूबर एवं दिसंबर माह में चार चरणों में सीधे विद्यार्थियों के खातों में स्थानांतरित की जाएगी। इससे न केवल प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी बल्कि विद्यार्थियों को समय पर सहायता भी मिल सकेगी।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि एवं लाभान्वित विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।