भारत जोड़ो यात्रा में छत्तीसगढ़ के भारत यात्री डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर का किया गया सम्मान
भारत जोड़ो यात्रा 82 दिन पूर्ण करने के साथ साथ महाकाल की नगरी उज्जैन पहुँच चुकी हैं, इस पावन यात्रा में छत्तीसगढ़ के भारत यात्री डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर जी लगातार कन्याकुमारी से चल रहे हैं ,यात्रा महाकाल की नगरी उज्जैन प्रवेश कर चुकी हैं, यहाँ डॉ चौलेश्वर का भारत यात्री के रूप में सम्मान किया गया उन्होंने बताया कि यह यात्रा भारत की जनता को वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा जनित नफरत, आतंक, महंगाई, बेरोजगारी , भुखमरी से निजात दिलाने उन्हें जागरूक कर आपसी भाईचारे का संदेश देने देश मे अमन चैन स्थापित करने के लिए की जा रही हैं, आगे डॉ चौलेश्वर ने बताया की मध्यप्रदेश, उज्जैन की यह धरती स्वयं महाकाल का निवास स्थल हैं यह भूमि तपस्वियों की भूमि हैं यहाँ सभी तपस्वी हैं चाहे वह मीडिया वाले हो, युवा हो,महिला हो,कामगार हो सभी देश के लिये तपस्या करते है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार हम 2 हमारे 2 के ही फॉर्मूले पर चल रही हैं, चंद व्यपारियो के कर्जे माफ करके देश को लूट रही ,पर अब इनका अंत नजदीक आ चुका है, भारत जोड़ो यात्रा ने देश की अवाम को जगा दिया हैं, अब जनता इनको मुहतोड़ जवाब देगी, भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा के नेताओ में खलबली मच चुकी हैं, वो तिलमिला के उलुल जूलूल बयान बाजी करके खुद ही अपने आप को कठघरे में खड़ा कर ले रहे हैं, भारत जोड़ो यात्रा लोगों के दिलो में बस गयी हैं अब यह परिवर्तन लेकर आएगी।
यात्रा के दौरान डॉ चौलेश्वर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ जी से भी मिले एवं उनका कुशलक्षेम जाना ,कमलनाथ जी ने भी उनको भारत यात्री के रूप में बधाई दी।