ICC का बड़ा फैसला: बांग्लादेश टी20 विश्व कप से बाहर, स्कॉटलैंड को मिली जगह

ICC का बड़ा फैसला: बांग्लादेश टी20 विश्व कप से बाहर, स्कॉटलैंड को मिली जगह

 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा और कड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश को टी20 विश्व कप 2026 से बाहर कर दिया है। शनिवार को आईसीसी ने आधिकारिक पत्र जारी कर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को इस निर्णय की सूचना दे दी। लगातार चार जनवरी से चले आ रहे हाईवोल्टेज विवाद के बाद यह फैसला सामने आया है, जिससे बीसीबी और वहां के खिलाड़ियों को भारी आर्थिक व प्रतिष्ठात्मक नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ICC ने स्पष्ट कर दिया है कि बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है। बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में अपने टी20 विश्व कप मुकाबले खेलने से इनकार कर दिया था, जबकि आईसीसी ने बार-बार सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया था।

24 घंटे की डेडलाइन पर नहीं दिया जवाब
सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को दुबई में मौजूद ICC के वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें अध्यक्ष जय शाह भी शामिल थे, ने बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल को ईमेल भेजकर निर्णय की जानकारी दी। आईसीसी सूत्रों का कहना है कि भारत में खेलने को लेकर दी गई 24 घंटे की समयसीमा के भीतर बीसीबी ने कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया, जिसके चलते यह कठोर फैसला लिया गया।

प्रोटोकॉल उल्लंघन का भी आरोप
आईसीसी सूत्रों के अनुसार, बीसीबी ने वैश्विक संस्था को औपचारिक रूप से सूचित करने से पहले ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी, जिसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना गया। इसके बाद आईसीसी ने साफ कर दिया कि बांग्लादेश को रिप्लेस किया जा रहा है।

स्कॉटलैंड को मिला मौका
अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड ग्रुप C का हिस्सा होगा और तय कार्यक्रम के अनुसार अपने मुकाबले खेलेगा। स्कॉटलैंड भारत में चार मैच खेलेगा—कोलकाता में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ, जबकि मुंबई में नेपाल से भिड़ंत होगी।

ग्रुप विभाजन इस प्रकार है:
ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड्स, नामीबिया
ग्रुप B: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप C: स्कॉटलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली, नेपाल
ग्रुप D: न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, कनाडा, यूएई

बीसीबी की जिद पड़ी भारी
आईसीसी के अल्टीमेटम के बावजूद बीसीबी ने भारत में खेलने से इनकार करते हुए अपनी जिद कायम रखी। 22 जनवरी को ढाका में हुई बैठक के बाद बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने साफ कहा था कि बांग्लादेश विश्व कप खेलेगा, लेकिन भारत में नहीं। इसी हठ का नतीजा अब टीम को टूर्नामेंट से बाहर होने के रूप में भुगतना पड़ा।

अब यह फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक कड़ा संदेश माना जा रहा है कि आईसीसी तय कार्यक्रम और नियमों से किसी भी तरह का समझौता करने के मूड में नहीं है।