फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन में अश्लील डांस, रोजगार सहायक बर्खास्त
कोरिया जिले में एक फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह के नाम पर हुए अश्लील कार्यक्रम का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित रोजगार सहायक जिंदर सोनवानी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह मामला सोनहत ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोड़ी का है, जहां शुक्रवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
समापन समारोह में जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी, भाजपा नेता मनोज साहू और जनपद अध्यक्ष आशा सोनपाकर बतौर अतिथि शामिल हुए थे। अतिथियों के कार्यक्रम स्थल से जाने के बाद रात के समय स्कूल परिसर में ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम’ के नाम पर फिल्मी गानों पर आपत्तिजनक डांस पार्टी आयोजित की गई। इस दौरान खुलेआम अश्लील नृत्य और पैसे लुटाने के दृश्य सामने आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
जानकारी के अनुसार, इस डांस कार्यक्रम के लिए कोरबा की एक ‘नाचा पार्टी’ को करीब 10 लाख रुपये की भारी राशि देकर बुलाया गया था। वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और जिला प्रशासन ने तत्काल जांच कर कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में कार्यक्रम आयोजन में गंभीर अनियमितताएं और आचार संहिता के उल्लंघन की पुष्टि होने पर रोजगार सहायक जिंदर सोनवानी को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



