छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा 3 मई 2026 को रायपुर में नि:शुल्क सामूहिक कन्या विवाह का भव्य आयोजन

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा 3 मई 2026 को रायपुर में नि:शुल्क सामूहिक कन्या विवाह का भव्य आयोजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन (CGPAS) आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के सपनों को पंख देने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी नि:शुल्क सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन कर रहा है। संगठन के प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि,
संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में तथा वरिष्ठ समाजसेवी श्री दीनदयाल गोयल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम रविवार, 3 मई 2026 को होटल एंट्री पॉइंट, ट्रांसपोर्ट नगर, रावाभाटा, रायपुर में संपन्न होगा।
यह मात्र एक सामूहिक विवाह नहीं, बल्कि भावनात्मक क्रांति, प्यार, एकता और सामाजिक न्याय का जीवंत प्रमाण है। संयोजक रमेश अग्रवाल और जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि, "छत्तीसगढ़ की हर एक बेटी का सम्मानजनक विवाह पूरे समाज का गौरव है और यह हमारा सामूहिक दायित्व है।"
संयोजिका श्रीमती शोभा केडिया कोरबा और गुंजा सुल्तानिया शिवरीनारायण ने कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं बताते हुए कहा कि, सनातन धर्मवलंबियों के लिए यह आयोजन है जो पूर्णतः नि:शुल्क है, वर पक्ष हो या वधू पक्ष दोनों पर कोई भी आर्थिक भार नहीं है। संपूर्ण आयोजन


वैदिक वैभव — मेहंदी, हल्दी, सात फेरे सहित सभी रस्में पूर्ण श्रद्धा और वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न होंगे।
राजसी स्वागत एवं सज्जा, प्रत्येक दुल्हन और दूल्हे को रानी-राजा की तरह सजाया-सँवारा जाएगा।
गृहस्थ जीवन की पूर्ण शुरुआत — घर बसाने हेतु आवश्यक सामग्री (बर्तन, अलमारी, कपड़े, आभूषण, फर्नीचर, घरेलू सामान आदि) संगठन की ओर से निःशुल्क भेंट दी जाएंगी।
कार्यक्रम के सूत्रधार  दीनदयाल गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि,
आशीर्वाद का सागर उमड़ेगा 
समाज के वरिष्ठजन, संत-महात्मा एवं हजारों श्रद्धालुओं की शुभकामनाएं होंगी, माननीय महा महिमा राज्यपाल माननीय मुख्यमंत्री एवं अनेक मंत्रीगण इस विवाह समारोह में  वर वधु को आशीर्वाद देने आएंगे।
पिछले वर्षों में आयोजित ऐसे समारोहों में सैकड़ों जोड़ों ने एक साथ फेरे लिए, वैदिक मंडपों में दिव्य यज्ञ हुए और आंसुओं व आशीर्वाद का अनमोल संगम देखने को मिला है। यह दृश्य हर बार भावुक विदाई का विहंगम चित्र प्रस्तुत करता है, जहां माता-पिता की आंखें गर्व से नम होती हैं।

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की महिला टीम युवा टीम और जिला संगठन के पदाधिकारी ने आह्वान: करते हुए कहा कि, यदि आपके परिवार, कर्मचारियों, रिश्तेदारों या आस-पास किसी योग्य कन्या का विवाह होना है, और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है, तो यह सुनहरा अवसर अवश्य थामें। संगठन पूरी जवाबदारी लेगा। बस उन तक सूचना पहुंचाएं, बाकी हम संभाल लेंगे।

अधिक जानकारी एवं आवेदन के लिए संपर्क करें:
श्रीमती शोभा केडिया (कोरबा) — +91 88394 40334
श्री रमेश अग्रवाल (रायपुर) — +91 94252 36509
श्री जयप्रकाश अग्रवाल (रायपुर) — +91 91650 41424
श्रीमती गुंजा सुल्तानिया (शिवरीनारायण) — +91 97558 02640
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन आपके सपनों, आपके सम्मान और समाज के कल्याण के साथ है।
एक बेटी का सम्मानजनक विवाह पूरे समाज का उत्सव है!
जय श्री अग्रसेन भगवान!
जय माँ महालक्ष्मी!
जय हिंद! ????????✨????

सम्पर्क: 

संजय अग्रवाल 
प्रांतीय महामंत्री,
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन (CGPAS), रायपुर