800 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी धुरंधर, तोड़ेगी पुष्प-2 का रिकॉर्ड ?..
हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। बहुचर्चित फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी कल्पना कम ही की जा रही थी। रिलीज के 30वें दिन यानी पांचवें शनिवार को फिल्म ने भारत में 800 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया और ऐसा करने वाली यह पहली हिंदी फिल्म बन गई।
800 करोड़ पार होने वाली पहली हिंदी फिल्म
अब तक बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों के लिए यह मुकाम दूर का सपना माना जाता था, लेकिन ‘धुरंधर’ ने तमाम अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए इंडस्ट्री में नई बेंचमार्क सेट कर दी है। ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म अब सीधे तौर पर ‘पुष्पा 2’ के हिंदी लाइफटाइम रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है, जो फिलहाल 830 करोड़ रुपये पर टिका हुआ है।
पांचवें हफ्ते में भी बरकरार रफ्तार
आमतौर पर बड़ी फिल्में चौथे या पांचवें हफ्ते तक आते-आते रफ्तार खो देती हैं, लेकिन ‘धुरंधर’ इस मामले में अपवाद साबित हुई है। पांचवें हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने करीब 9.70 करोड़ रुपये और शनिवार को 12.60 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल भारतीय नेट कलेक्शन 806.80 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
30वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
फिल्म 'धुरंधर' 30वें दिन सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म बन गई है। 30वें दिन की कमाई के मामले में अब तक विक्की कौशल की बीते वर्ष रिलीज हुई फिल्म 'छावा' नंवर वन पर थी, मगर 'धुरंधर' ने उसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
हफ्तों के हिसाब से कमाई
अगर फिल्म की साप्ताहिक कमाई पर नजर डालें तो इसकी मजबूती साफ नजर आती है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 218 करोड़ रुपये जुटाए। दूसरे हफ्ते में रफ्तार और तेज हुई और कलेक्शन 261.50 करोड़ तक पहुंच गया। तीसरे हफ्ते में भी फिल्म ने 189.30 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। चौथे हफ्ते में 115.70 करोड़ रुपये जुड़े, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यह आंकड़े बताते हैं कि ‘धुरंधर’ सिर्फ ओपनिंग पर नहीं, बल्कि मजबूत कंटेंट और वर्ड ऑफ माउथ के दम पर आगे बढ़ी है।



