मदरसे की आड़ में नकली नोट की फैक्टरी, मौलवी सहित 4 गिरफ्तार, 1.30 लाख के नकली नोट जब्त
प्रयागराज। पुलिस ने अतरसुइया इलाके के एक मदरसे में नकली नोट छापने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। यहां मौलवी की देखरेख में नकली नोट छापने का काम चल रहा था। पुलिस ने मौलवी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 30 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। यह धंधा काफी दिनों से चल रहा था। नकली नोट छापकर कई स्थानों पर सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी। पुलिस के अनुसार अतरसुइया इलाके में स्थित मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद ए आजम में नकली नोट छापने की फैक्टरी चल रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो खलबली मच गई।पुलिस ने मौके से डेढ़ लाख रुपये नकली नोट बरामद करते हुए मौलवी मोहम्मद तफ्सीरुल समेत उसके गिरोह के सदस्य मोहम्मद अफजल, मोहम्मद शाहिद और आफरीन को गिरफ्तार कर लिया। मौलवी तफ्सीरुल मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला है। गिरोह का सरगना जहीर खान भी उड़ीसा में मौलवी के ही गांव का रहने वाला है। पुलिस ने कमरे से एक अदद लैपटॉप बरंग सिल्वर एचपी कम्पनी का, एक अदद कलर प्रिन्टर बरंग काला, नीला एचपी कंपनी का और एक अदद की-बोर्ड बरंग काला जेबरोनिक्स कम्पनी का बरामद किया है।