बस्तर दशहरा में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह बस्तर वासियों को देंगे बड़ी सौगात

रायपुर 3 अक्टूबर 2025 : सूत्रों से मिली जानकारीनुसार बस्तर के जगदलपुर दशहरा में शामिल होंगे अमित शाह बस्तर वासियों को देंगे बड़ी सौगात 4 अक्टूबर को मुरिया दरबार का आयोजन सिरहासार भवन में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश के समस्त मंत्री, बस्तर संभाग जनप्रतिनिधि और देश एवं प्रदेश के अन्य गणमान्य नेता उपस्थित रहने की संभावना है। राज्य गठन के बाद यह पहला अवसर है की जब केंद्रीय गृहमंत्री बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में जनता की बात सीधे सुनेंगे।
आपको बता दे की बस्तर आगमन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-‘नक्सलवाद से मुक्ति और शांति की ओर अग्रसर बस्तर अपने पर्व-त्योहार धूमधाम से मना रहा है. आदिवासी संस्कृति और विरासत का प्रमाण 75 दिनों तक मनाया जाने वाला बस्तर दशहरा के ‘मुरिया दरबार’ में आने का निमंत्रण मिला।
साथ ही उन्होंने कहा की यह दरबार जनता और तत्कालीन राजा के बीच सीधे संवाद का प्रमुख माध्यम रहा. उस समय बस्तर के गांवों के प्रमुख मांझी-चालकी अपनी समस्याएं और सुझाव दरबार में रखकर तत्कालीन शासन से समाधान प्राप्त करते थे.
बस्तर में स्वतंत्र और लोकतांत्रिक भारत में मुरिया दरबार की परंपरा जनप्रतिनिधियों और लोकतांत्रिक पदों पर आसीन व्यक्तियों तक समस्याएं पहुंचाने का माध्यम बनी हुई है. इस बार यह अवसर और भी विशेष होगा क्योंकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहली बार मुरिया दरबार में उपस्थित होकर मांझी चालकी द्वारा प्रस्तुत समस्याओं और सुझावों को प्रत्यक्ष रूप से सुनेंगे और उनकी गंभीरता को समझेंगे