फिल्म बहुत ही रोचक फिल्म दसवीं
समीक्षक हरीश कुमार रावटे
7 अप्रैल को रिलीज हुई है फिल्म दसवी । जो शिक्षा पर आधारित एक फैमिली ,राजनैतिक ,कॉमेडी ड्रामा फिल्म है । इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ,यामी गौतम धर, निम्रत कोर मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म बहुत ही रोचक है ,मजेदार है ।यह आपको थियेटर और ott platform जैसे नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा में भी देखने को मिल जायेगी। इस फिल्म को Netflix ने ही डिस्ट्रीब्यूट किया है ।जिसे मोडाक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ने निर्माण किया है। यह फिल्म वास्तव में कहानी एक अयेसे नेता की जो भ्रष्ट cm होता है परन्तु कुछ न्यायिक कार्यवाही के वजह से उसको जेल जाना पड़ता है क्योंकि उसने काम ही जेल जाने वाला होता है उस नेता का किरदार अभिषेक बच्चन निभा रहे हैं फिर जेल जाने की वजह से अपना कार्यभार अपनी पत्नी को सौंप देता है जो ज्यादा पढ़ी लिखी नही होती इस किरदार को जीवंत निम्रत कोर दे रही हैं और जबरदस्त काम किया है। फिर मुख्य किरदार की मुलाकात जेल supertiendent से होती है जो एक महिला हैं बहुत स्ट्रिक्ट हैं जिसका किरदार यामी गौतम धर निभा रही है। जेल में रहते मुख्य किरदार को अपने दसवी पास होने की तलब लग जाती है और फिल्म की कहानी रोचक तरीके से आगे बढ़ती जाती है। जो हमे गुदगुदाती है हंसाती है हमारी दसवी के दोनो की याद दिलाती है। फिर कहानी का अंत होता है नेल्सन मंडेला की शिक्षा के उपर परिभाषा के साथ। कुल मिलाकर यह फिल्म अच्छे है परिवार के साथ देखने लायक है। फिल्म में सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा और मजेदार काम किया। आपका क्या अनुभव है इस फिल्म को लेकर कमेंट में बताईए