सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ
भाटापारा। सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा के तरेंगा में “सांसद खेल महोत्सव” का भव्य शुभारंभ किया। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में हजारों युवा 13 विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर सांसद अग्रवाल ने कहा कि अब जमाना बदल गया है—“पहले कहा जाता था खेलोगे–कूदोगे बनोगे खराब, पढ़ोगे–लिखोगे बनोगे नवाब, लेकिन अब खेलोगे–कूदोगे तो बनोगे देश के ब्रांड एंबेसडर।” और उन्होंने युवाओं से खेल को जीवन का हिस्सा बनाने और फिट इंडिया अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में छिपी खेल प्रतिभाएं अब सामने आ रही हैं। इन खिलाड़ियों को अवसर देकर छत्तीसगढ़ की खेल पहचान को मजबूत किया जा सकता है।
पहले दिन की प्रतियोगिताओं में लगभग 25 ग्राम पंचायतों के करीब 900 खिलाड़ियों ने 10 खेलों में हिस्सा लिया। कबड्डी, रस्सा कसी, गेड़ी दौड़, खो-खो, शतरंज और वॉलीबॉल जैसे खेलों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। कबड्डी में बिजराडीह टीम ने सूरजपुरा को हराकर ब्लॉक स्तर पर स्थान बनाया। महिला कबड्डी वर्ग में जय भीम भाटापारा टीम विजेता रही।
विजेता खिलाड़ियों को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सम्मानित किया। इस दौरान नगर सैनिक दल में चयनित 50 खिलाड़ियों सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों और समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।
सांसद खेल महोत्सव के पहले चरण में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा, सिमगा और बलौदाबाजार विकासखंडों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। तीनों ब्लॉकों में करीब 18 हजार खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है। प्रतियोगिताएं 7 से 11 अक्टूबर तक जारी रहेंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, डीईओ संजय गुहा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तरेंगा को कई विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने ₹1.64 करोड़ की लागत से 3.15 एमवीए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास किया। इसके अलावा धान खरीदी केंद्र में शेड निर्माण के लिए 20 लाख, सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख और प्राथमिक शाला में पेवर ब्लॉक निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
सांसद ने कहा कि नया विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को सुगम, स्थिर और निर्बाध बनाएगा, जिससे ग्रामीणों, किसानों और विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा।