खरोरा में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया वर्चुअल शुभारंभ
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की है छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला में नगर पंचायत खरोरा इन केंद्रों में से एक केंद्र चुना गया है जहां पर किसानों की सुविधा खाद बीज की उपलब्धता वह विभिन्न कृषि का जानकारियों के लिए प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत हुई इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक गजेंद्र चंद्राकर व इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय के संचालक गण पारादीप फास्फेट के अधिकारीगण एवं तहसील के सैकड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुने जिनमें उन्होंने बताया कि किसानों को लगातार उन्नत करने खेती के तकनीकों को ऊर्जित करने और किसानों को लाभ दिलाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है जिसमें किसान समृद्धि केंद्र एक भाग है पूरे देश भर में 600 केंद्रों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है जिसके बाद यह केंद्र लगातार स्थापित यह जाएंगे किसान समृद्धि केंद्र के माध्यम से किसानों को खाद की उपलब्धता बीच की जरूरत व रासायनिक दवाओं के मानकों के ऊपर में प्रशिक्षण दिया जाएगा किसान अपनी जरूरत के हिसाब से सलाह इन समृद्धि केंद्रों से प्राप्त कर सकेंगे खरोरा में दिव्या ट्रेडर्स को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के रूप में पहचान मिलने पर इनके संचालकों ने भी खुशी जाहिर की और क्षेत्र के किसानों को लगातार सुविधा मुहैया कराने का पुराना लिया इस मौके पर उपस्थित किसानों ने कहा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र उनके लिए वन स्टॉप सेंटर होगा जहां पर खेती की सारी जानकारी रासायनिक खाद से लेकर बीज और उर्वरक तक की उपलब्धता उनके समय और समस्याओं का निराकरण करेगी।
नगर खरोरा के दिव्या ट्रेडर्स के संचालक गोवर्धन नायक इस केंद्र का संचालन करेंगे इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोंच किसानों के हित और विकास को लेकर है जिसमें किसानों को भी आगे आकर शासन की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए खरोरा में उद्घाटन अवसर पर उपस्थित किसानों ने प्रधानमंत्री मंत्री की किसानों को लेकर सोंच को सराहा गया,किसानों ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के लिए मोदी जी का आभार जताया।