सामाजिक न्याय के लिए भूपेश सरकार द्वारा पारित "नवीन आरक्षण विधेयक" पर महामहिम के शीघ्र हस्ताक्षर हेतु कांग्रेस ओबीसी विभाग द्वारा काली मंदिर में सांकेतिक "सतबुद्धि यज्ञ"
आरक्षण बिल पर अविलंब अनुमोदन हेतु कांग्रेस ओबीसी विभाग ने महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ की स्थानीय आबादी को उनका हक दिलाने भूपेश सरकार द्वारा सर्वसम्मति से पारित "नवीन आरक्षण विधेयक" को भाजपा के इशारे पर राजभवन में षड़यंत्रपूर्वक लंबित रखने के खिलाफ़ प्रदेश कांग्रेस, ओबीसी विभाग ने आज़ दोपहर 12 बजे रायपुर के काली मंदिर (आकाशवाणी) सहित प्रदेश के सभी जिलों में "सद्बुद्धि यज्ञ" करके सांकेतिक प्रर्दशन कर महामहिम राज्यपाल के नाम शीघ्र हस्ताक्षर हेतु ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (पिछड़ा वर्ग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्ट. अजय सिंह यादव के निर्देश तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मोहन मरकाम के मार्गदर्शन में एवम राष्ट्रीय समन्वयक/ प्रदेश प्रभारी सुबोध मंडल के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी (पिछड़ा वर्ग) संगठन "छत्तीसगढ़ की जानता को सामाजिक न्याय का हक प्रदान करने के उद्देश्य से यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा पारित नवीन आरक्षण विधेयक को "महामहिम राज्यपाल के द्वारा अनुमोदन प्रदाय कराने ओबीसी कांग्रेस लगातार प्रर्दशन कर रहा है, इसी क्रम में आज़ पूरे प्रदेश में "सद्बुद्धि यज्ञ" आयोजित कर नवीन आरक्षण विधेयक पर राजभवन द्वारा किए जा रहे अनावश्यक विलंब और भाजपा के षड़यंत्र के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकार ने बताया कि सद्बुद्धि यज्ञ, हवन, आरती के पश्चात रायपुर जिला (ग्रामीण) कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा, ओबीसी विभाग के प्रदेश महामंत्री भावेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकार ने आगामी 3 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने कार्यकर्ताओं से अपील किया है। कार्यक्रम में ज़िला शहर अध्यक्ष ओम श्रीवास ग्रामीण अध्यक्ष भूषण साहू , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हिया अग्रवाल , लोकेश साहू। त्रिलोचन साहू, प्रकाश शर्मा, लक्ष्मी साहू, गिरिजा बाज़ारी, तिरीत मानिकपुरी, सहित धरसिवा , अभनपुर , आरंग , मंदिर हसौद, रायपुर शहर ग्रामीण से लगभग हज़ार ओबीसी विभाग के कार्यकर्ता पदाधिकारीगण शामिल हुए।