छत्तीसगढ़ सरकार के इस बड़ी ऐलान से खेल जगत में खिलाड़ियों के हौसला एवं सपनो को मिलेगा पंख

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ओलंपिक संघ की बैठक में ऐलान किया कि अब राज्य के प्रत्येक ओलंपिक खिलाड़ी को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि

छत्तीसगढ़ सरकार के इस बड़ी ऐलान से खेल जगत में खिलाड़ियों के हौसला एवं सपनो को मिलेगा पंख

*रायपुर: छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ओलंपिक संघ की बैठक में ऐलान किया कि अब राज्य के प्रत्येक ओलंपिक खिलाड़ी को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार पहले ही ओलंपिक पदक विजेताओं को स्वर्ण पदक के लिए 3 करोड़ रजत पदक के लिए 2 करोड़  और कांस्य पदक के लिए 1 करोड़ रुपये देने का निर्णय ले चुकी है।

पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भी छत्तीसगढ़ का दौरा किया और खेल अधोसंरचना व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को लेकर विस्तृत चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वर्ष 2036 में भारत में ओलंपिक खेलों का आयोजन प्रस्तावित है और केंद्र सरकार खेल व्यवस्था को मजबूत करने में जुटी है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भी राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन और खिलाड़ियों के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं।