पूर्व गृहमंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता ननकी राम कर कंवर अपने ही सरकार के कार्यप्रणाली से बिफरे खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा
सरकार की कार्यपाली से नाराज मंत्री ने दिया सरकार को अल्टीमेटम
आपको बता दे की पूर्व गृहमंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बीते दिनों कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के खिलाफ CM विष्णु देव साय को पत्र लिखकर कलेक्टर पद से हटाने की मांग की थी। लेकिन अब वे 4 अक्टूबर को धरने पर बैठने जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत को हटाने के लिए CM साय को पत्र लिखा था। उन्होंने सरकार को 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद अब ननकीराम कंवर ने: 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास रायपुर के सामने धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इसकी सूचना रायपुर कलेक्टर को प्रेषित की है
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया था कि कलेक्टर हिटलर प्रशासक की तरह काम कर रहे हैं और उनके खिलाफ सैकड़ों भ्रष्टाचार के मामले हैं. ननकीराम कंवर ने कहा कि अगर कलेक्टर को तीन दिन के भीतर नहीं हटाया गया तो वे शासन-प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठेंगे. इसके बाद अब वे 4 अक्टूबर को धरना देने जा रहे हैं
वही कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है सुशील आनंद ने BJP पर साधा निशाना
इस मामले में कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रशासनिक अराजकता को ननकी राम कंवर ने इंगित किया है. सरकार से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता परेशान है, तो आम आदमी कितना परेशान होगा सोचिए. वरिष्ठ नेता इतने परेशान है कि धरने में पर बैठना पड़ रहा है।