एसियाकप: दूसरा मैच भी भारत ने जीता पर पाकिस्तान से बेहतर खेली हॉन्ग कॉन्ग की टीम भारत के खिलाफ?
UAE में एशिया कप का भव्य टर्नमेंट चल रहा पिछला मैच भारत का पाकिस्तान के खिलाफ था जिसे शानदार रोमांचक जीत दर्ज की भारत ने और 2021 t20 वर्ल्ड कप का बदला लिया। और आज मैच हुआ भारत बनाम हांगकांग का इसे भी भारत ने बहुत आसानी से जीत लिया ।खैर ये तो सभी को मालूम था की यह मैच भारत ही जीतेगा लेकिन विरोधी खिलाड़ियों ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर लोगो का मनुरंजन किया।
आपको बता दें की हांगकांग ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला लिया और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।यह मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया परंतु अलग पिच में। भारत ने अपने टीम में कुछ बदलाव के साथ उतरी थी हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया था ।
रोहित और राहुल ने हमेशा की तरह ओपनिंग करी पर दोनो जल्दी ही pavilion लौट आए फिर विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव ने पारी संभाली और जबरदस्त साझेदारी कर भारत के लिए 192 रन खड़ा कर दिए। कोहली और यादव दोनों ने अर्धशतक बनाए विराट ने 59 तो यादव ने 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 69 रन बना डाले।आखिरी ओवर में तो उन्होंने 4 छक्के जड़े जिसमे तीन छक्के लगातार मारे।
हांगकांग ने इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को पाने के लिए भरपूर प्रयास तो किया परंतु मंजिल लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए जवाब में हांगकांग ने अपना 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी यह स्कोर पाकिस्तान के बनाए हुए रन से बेहतर ही थी पाकिस्तान तो 147 रन बनाकर ही पूरी टीम सिमट गई थी।
आखिर में भारत क्रिकेट टीम ने गणेश चतुर्थी के दिन देशवासियों को दूसरी जीत का तोहफा दिया ।