Ultimate kho kho: पृथिवी शाह देखने आए थे अल्टीमेट खो खो तेलुगु टीम ने ओडिसा को हराया
अल्टीमेट खो खो का पहला सीजन चल रहा । खो खो जो को भारत की अपनी खेल है पारंपरिक खेल है जो अब तक 30 देशों के द्वारा खेला भी जाता है।इसी खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अल्टीमेट खो खो लीग की शुरुआत की गई है।
हर मैच में कोई न कोई खेल में चर्चित व्यक्तित्व इस लीग को देखने आमंत्रित होता है।आज तेलुगु योद्धा और ओडिसा jugarnot के बीच मैच था जिसे देखने भारत के स्टार क्रिकेटर पृथिवी शा इस खेल का आनंद लेने उपस्थित थे।
तेलुगु योद्धा जोकि इस खेल को जबरदस्त तरीके से जीत गई ।यह बहुत बड़ी बात है की प्वाइंट टेबल में दूसरे पायदान में काबिज टीम को आप हरा देते हो।
आपको बता दें की पॉइंट्स टेबल पर अभी फिलहाल गुजरात पहले ,ओडिसा दूसरे, तेलुगू योद्धा तीसरे और चेन्नई चौथे स्थान पर हैं।यह खेल हर रोज बेहतर होता जा रहा है लोग इस खेल से जुड़ रहे हैं।
खो खो का खेल सभी के बचपन में शामिल हुआ खेल है सभी इस खेल से किसी न किसी प्रकार से वाकिफ हैं। खो खो में स्पीड, फुर्ती, जैसे कौशल की बहुत आवश्यकता होती है। आज इस खेल को बड़े बड़े चर्चित लोग प्रोत्साहित कर रहें है और यह बहुत अच्छी बात है।