दिनेश कार्तिक की अर्धशतकीय पारी और आवेश खान के 4 विकेट्स द.अफ्रीका पर भारी
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पे टी एम प्रायोजित पांच टी 20 मैच सीरीज का यह चौथा मैच था । अफ्रीकन टीम के कप्तान बबुवा ने टास जीतकर का पहली गेंदबाजी का फैसला लेकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की शुरुआत ठीक नही हुई सलामी बल्लेबाज ऋतुराज पांच रन और ईशान किशन सिर्फ 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए श्रेयस अय्यर और कप्तान ऋषभ पंत ने भी कुछ खास योगदान नहीं दिया जब हार्दिक पंड्या आए तो ऋषभ पंत के साथ पारी को थोड़ा संभाला ऋषभ 17 रन बना कर आउट हुए उसके बाद इस मैच के हीरो रहे दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए और पारी की दिशा ही बदल दी एक पल लग रहा था की भारतीय टीम 140 का भी आंकड़ा छू पाएगी या नहीं । कार्तिक की हैरतंगेज बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 169 का विशाल स्कोर खड़ा किया ।यह स्कोर खड़ा करने में हार्दिक पंड्या का भी विशेष योगदान रहा उन्होंने 31 गेंदों में 46 रन बनाए वही दिनेश कार्तिक ने महज 27 गेंद में 55 रन बना डाले जिसमे 9 चौके और 2 छक्के लगे।
भारतीय गेंदबाजी यूनिट ने भी जबरदस्त काम किया और अफ्रीकन टीम को सैंकड़ा तक पहुंचने ही नहीं दिया मेहमान टीम 87 रन में ही आल आउट हो गई । आवेश खान जिन्हे पिछले किसी भी मैच में विकेट नही मिला था इस मैच में उन्होंने 4 विकेट चटकाए। यजुवेंद्र चहल को 2 विकेट , अक्षर और हर्षल को 1-1 विकेट मिला कप्तान बबुवा रिटायर आउट हो गए और उनकी पारी समाप्त हो गई द अफ्रीकन टीम को भारत ने 82 रनो से हराया और और सीरीज जीतने की उम्मीद को जिंदा रखा।