Road safety World series: श्रीलंका लेजेंड्स ने तिलक रत्नें दिलशान के शतक के बदलौलत ऑस्ट्रेलिया लेंगेंड्स को 219 रन का लक्ष्य दिया
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 की शुरुआत हो चुकी आखिरी बार इसका आयोजन रायपुर के परसदा स्टेडियम में रखा गया था उस वक्त कोरोना का दौर भी चल रहा था फिर भी लोग मैच देखने आते थे और इस वर्ल्ड सीरीज का सफल आयोजन हुआ ।पिछले बार भारत और श्रीलंका फाइनल खेले थे जिसे भारत ने ही जीता था ।
अब इस सीरीज का दूसरा संस्करण आयोजित हुआ जिसका पहला मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के साथ खेला गया इस मैच में भारत ने विरोधी टीम को 218 रनो का लक्ष्य दिए थे लेकिन विरोधी टीम दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य हासिल करने में नाकामयाब रही ।
भारत के तरफ से स्टूवर्ड बिन्नी ने 86 रनो के धुआंधार पारी खेली उधार विरोधी टीम की तरफ से जे रोहड्स ही 38 रन बना सके बाकी इसके उपर तक के रन बनाने के लिए कोई योगदान नहीं दे पाए और इस तरह सस्ते में टीम को हार मिल गया।
आज श्रीलंका लेजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के बीच मैच चल रहा है इस मैच में भी पहले बैटिंग करने आई टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए और अपने विरोधी को 219 रन का विशालकाय लक्ष्य दे दिया ।ऑस्ट्रेलिया श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आउट ही नही कर पाए उनके सलामी बल्लेबाजों ने 150 रन से ज्यादा की साझेदारी की जिसमे दिलाशन ने 107 रन बना कर इतिहास बना दिया वे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने ।इससे पहले भी पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वालों में इन्ही का नाम था ।
यह बहुत बड़ी बात है की उम्र के इस पड़ाव में भी आज भी वही जोश और जुनून क्रिकेट के प्रति दिखा रहे है यह सच में कमाल है और सम्माननिय बात है।