Announcement: 16 सितंबर को डाउनलोड हो पाएगी Net exam की एडमिट कार्ड ,यूजीसी ने परीक्षा केंद्र जारी करने के लिए तिथि निर्धारित की
यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग जो पूरे देश के विश्विद्यालयों को संचालित और नियंत्रित करती है। साथ ही राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा आयोजित करवाती है।जो Net परीक्षा के नाम से प्रचलित है। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्ट एजेंसी यानी NTA करती है।
आपको बता दें की यह परीक्षा साल में दो दो बार आयोजित होती है लेकिन पिछले दो साल कोरोना महामारी के चलते परीक्षा के आयोजन में नियमितता बाधित हो गई थी ।इसी वजह से इस बार की परीक्षा को मर्ज करके आयोजित किया जा रहा है। यानी जो परीक्षा जून में आयोजित होती थी उसे इस बार सितंबर में एक साथ आयोजित करेगी।
वास्तव में यह परीक्षा जुलाई 2022 में होना था परंतु किसी कारणवश कुछ विषयों की परीक्षा ही इस निर्धारित तिथि में हो पाई और बाकी बचे विषयों की परीक्षा 15 सितंबर के बाद निर्धारित की गई है। इस तिथि में परीक्षा में यह परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित हो इस उद्देश्य से NTA ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है।
इस नोटिफिकेशन में बताया है की परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र का आवंटन कब होगा इसके लिए उन्होंने 13 सितंबर का डेट फिक्स किया है। और एडमिट कार्ड 16 सितंबर को डाउनलोड कर सकते हैं।