सेवा, संकल्प और स्वास्थ्य का संगम: जगन्नाथ मंदिर परिसर में आयुर्वेदिक शिविर बना जनआस्था का केंद्र – पुरंदर मिश्रा
रायपुर। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगन्नाथ मंदिर परिसर में विगत एक वर्ष से निरंतर प्रत्येक शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो जनस्वास्थ्य के प्रति समर्पण का एक प्रेरणादायी उदाहरण बन चुका है।
उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने इस निरंतर चल रहे सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयाँ उपलब्ध कराना सेवा भावना और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार का उत्कृष्ट उदाहरण है।
श्री मिश्रा ने कहा कि बड़ी संख्या में नागरिक इस शिविर से लाभान्वित हो रहे हैं, जिससे न केवल जनस्वास्थ्य सुदृढ़ हो रहा है, बल्कि पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रति विश्वास भी मजबूत हो रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक नागरिकों से इस लाभकारी शिविर का लाभ उठाने की अपील की।
उत्तर विधायक ने इस पुनीत कार्य से जुड़े सभी चिकित्सकों, आयोजकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके समर्पण और सेवा भावना की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
इस सेवा कार्य में सहयोग प्रदान करने वाले सहयोगी -डॉ. डी. के. गोस्वामी, कु. शैफाली सोनवानी, श्री रवि श्याम के डहर जी आदि है ।



