पवार छत्रिय संगठन की सभा में नई कार्यकारिणी का गठन

पवार छत्रिय संगठन द्वारा प्रतिवर्षानुसार नूतन वर्ष के अवसर पर वार्षिक साधारण सभा का आयोजन पवार सभा भवन, रायपुर पर किया गया। इसमें समाज की प्रगति के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों पर विचार उपरांत कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर नई कार्यकारिणी का गठन हुआ।

पवार छत्रिय संगठन की सभा में नई कार्यकारिणी का गठन

रायपुर । पवार छत्रिय संगठन द्वारा प्रतिवर्षानुसार नूतन वर्ष के अवसर पर वार्षिक साधारण सभा का आयोजन पवार सभा  भवन रायपुर  पर किया गया। इसमें समाज की प्रगति के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों पर विचार उपरांत कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। सर्वसम्मति से अध्यक्ष डॉ. रमेश राहंगडाले,   उपाध्यक्ष प्रमोद पटले, सचिव नेपाल सिंह तुरकर, संयुक्त सचिव शोभेलाल हरिनखेड़े , कोषाध्यक्ष देवलाल पारधी एवं सदस्य के लिये रामेश्वर ऐडे एवं भगचंद टेंभरे को  मनोनीत किए गए । पश्चात नवीन कार्यकारिणी का स्वागत किया गया।


उपयुक्त नामित कार्यकारिणी का गठन एवं पदभार ग्रहण का कार्य संगठन के संरक्षक मण्डल, वर्तमान महिला मण्डल एवं युवा मंच एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति  मंचासीन थे। सभा में समाज के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने, सामाजिक समरसता एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा  दीप प्रज्जवलन कर शुभांरभ किया गया। भगवान की स्तुति का गायन किया गया। पश्चात समाज के प्रबुध्ध्जनों को सम्मानित किया गया। समाज की प्रगति के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों, पुराताित्त्वक व पारम्परिक धरोहर के संरक्षण व आर्थिक सहयोग निधि पर चर्चा की गई। समाज के भवन निर्माण में विशेष सहयोगकर्ताओं एवं समाज की जनगणना का वंश एवं गौत्रवार जानकारी संकलित कर प्रस्तुत की गई, जिस हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मनोनीत समाज अध्यक्ष डॉ. रमेश राहंगडाले द्वारा संगठन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भावी योजनाओं के संबंध में विचार व्यक्त कर समाजजनों से सहयोग की अपील की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में पवार छत्रिय संगठन, समाज पदाधिकारियों व वार्ड प्रभारियों का विशेष सहयोग रहा। अंत में गत वर्ष दिवंगत हुए समाजजनों को श्रद्घांजलि अर्पित की गई।