एम्स रायपुर के इस डॉक्टर पर लगा सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
रायपुर। एम्स रायपुर के एक डॉक्टर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा है। उन पर महिला मरीज, दो जूनियर डॉक्टरों की चेस्ट और शरीर के कई अंगों पर बैड टच करने का आरोप है। पीड़ित महिलाओं ने इसकी शिकायत AIIMS में की है। एम्स की इंटरनल कमेटी की रिपोर्ट में उन्हें दोषी पाया गया है। इसके बावजूद AIIMS प्रबंधन ने कोई एक्शन नहीं लिया।जानकारी के अनुसार पीड़िता ने प्रबंधन को अपनी शिकायत में बताया कि अर्थराइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित है। जिसके इलाज के लिए वो जनवरी 2022 से AIIMS के PMR डिपार्टमेंट में इलाज करवा रही थी। तभी डॉ अमोल बी खडे एसोसिएट प्रोफेसर की ओपीडी में इलाज करवाने के लिए गई। इस दौरान डॉक्टर अमोल ने उनके साथ गंदी हरकत की। आगे पीड़िता ने बताया कि, डॉक्टर ने गलत तरीके से सीने में हाथ लगाया। जिसके बाद उन्होंने PMR डिपार्टमेंट में जाना बंद कर दिया।इस मामले में एम्स प्रबंधन ने 8 सदस्यों की इंटरनल कमेटी बनाई। इस कमेटी की 2 जांच रिपोर्ट में डॉ. अमोल बी खडे को दोषी पाया गया है। उन पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप पर कमेटी ने एक्शन लेने की सिफारिश भी की है। इसके अलावा एक अन्य जांच में कमेटी ने पीड़िता को लीगल एक्शन लेने की सलाह दी है। हालांकि इस रिपोर्ट में उन्हें दोषी नहीं बताया है।