42 टोल पर 120 करोड़ रुपये की अवैध वसूली...
बहुचर्चित अंतरैला शिवगुलाम टोल प्लाजा समेत देश के 42 टोल प्लाजा पर 120 करोड़ से अधिक की अवैध वसूली और राजस्व चोरी मामले में गुरुवार रात एसटीएफ और लालगंज पुलिस ने मास्टर माइंड चौथे आरोपित सावन लाल कुम्हावत को लालगंज कस्बा से गिरफ्तार किया।
शुक्रवार को इसे भी पुलिस ने जेल भेज दिया। यह राजस्थान में जनपद चित्तौड़गढ़ के थाना परसौली के विछोली गांव का रहने वाला है। इसके पहले मंगलवार को जौनपुर जनपद के थाना सरायख्वाजा के फरीदाबाद के आलाेक कुमार सिंह (वर्तमान एसएसआर टावर-116-सी हरहुआ काजीसराय), मध्यप्रदेश के सीधी जिला थाना मझौली के कंजवार के मनीष मिश्र तथा प्रयागराज के मेजा थाना के परानीपुर के राजीव कुमार मिश्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित टोल प्लाजा के बूथ कंप्यूटर में एनएचएआइ के साफ्टवेयर के अतिरिक्त अलग से समानांतर साफ्टवेयर इंस्टाल कर राजस्व चोरी करते थे।
जांच के दौरान खुलेंगे और कई छिपे हुए राज
पुलिस ने बताया कि आरोपी सावन लाल अन्य आरोपियों के साथ मिलकर सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व को चुना लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लखनऊ व वाराणसी एसटीएफ के साथ लालगंज पुलिस की टीम संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान कई संदिग्ध गतिविधियों और तकनीकी गड़बड़ियों का राजफाश हुआ है, जिनमें सावन लाल की संलिप्तता पाई गई।