मुख्यमंत्री साय ने मां महामाया के दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को सरगुजा जिला प्रवास पर रहे। उन्होंने यहां अम्बिकापुर में सरगुजा की आराध्य देवी मां महामाया के दर्शन कर पूजा-अर्चना किया तथा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर कृषि मंत्री राम विचार नेताम, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल विश्वविजय सिंह तोमर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।