एक दिन दिव्यांग सैनिकों के नाम

79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्युषा फाउंडेशन के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद गज्जू साहू पूर्व पार्षद गोदावरी साहू अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां भारती के चित्र पर पूजा अर्चना माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया तत् पश्चात ध्वजारोहण किया गया प्रत्युषा फाउंडेशन कि अध्यक्ष प्रीति दास मिश्रा ने बताया कि पिछले चार वर्षों से स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यांग सैनिकों के नाम अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है इसी कड़ी में इस वर्ष भी डी डी नगर शबरी कन्या आश्रम वनवासी विकास समिति रायपुर छत्तीसगढ़ में आश्रम एक दिन दिव्यांग सैनिकों के नाम चित्र बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे आश्रम की 30 से 35 प्रतिभागी बालिकाएं प्रतियोगिता में शामिल हुई सभी को संस्था द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया इस कार्यक्रम की प्रभारी अर्चना वोरा और शशि यादव रही ,
साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर खमतराई जोन 1 में तिरंगा पद यात्रा स्कूली छात्र छात्राओं मुहल्ले वासियों के द्वारा नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं और मुहल्ले वासी अधिक से अधिक संख्या में शामिल हुए और भारत माता की जय का नारा लगाते हुए तिरंगा लहराया इस कार्यक्रम की प्रभारी पुष्पा साहू और चिन्मय पंडा रही 1947के युद्ध में दिव्यांग हुई सैनिक मेजर शमशेर सिंह कंकड़ से उनके निवास पर भेंट कर स्वतंत्रता दिवस भी बधाई दी
पौधा से सम्मान किया गया जिसके प्रभारी तरुण घोष रहे उक्त कार्यक्रम में जी पुष्पा ,संगीता चौबे कल्पना खंडेलवाल जागेश्वरी सेन,अंजलि बेहरा आयुष मिश्रा ,प्रेमा सिंह तोरण साहू, मंडावीजी , त्रिभुवन दास मिश्रा, राधे मां हिमानी विश्वाश ,लक्ष्मी वर्मा ,कंचन सहगल ,मीना साहू कलावती साहू ,बसंती साहू ,श्रीदेवी ,सरस्वती शर्मा दीनू रामनारायण ,उषा चौहान सुमन पांडे सुजाता चौहान राजकुमारी यादव उर्मिला सिंह , गीता देवांगन परमेश्वर मानिकपुरी रामावतार साहू अजय सिंह तिहार निषाद महेश साहू रूपेश छबिलाल मानिकपुरी स्कूल के छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाए कन्या आश्रम की छात्राएं मुहल्ले वासी शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए