रोहिंग्या मुसलमानों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 50 से अधिक लोग हिरासत में
जम्मू- जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू में अवैध रूप से बसे रोहिंग्या प्रवासियों को आश्रय प्रदान करने और इसमें उनकी मदद करने वालों पर कार्रवाई करते हुए सात दंपतियों समेत 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस महानिरीक्षक आनंद जैन ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने और जम्मू-कश्मीर के निवासियों के हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से दिन भर चले अभियान के दौरान लगभग 12 प्राथमिकी दर्ज की गईं. रोहिंग्या बस्तियों में तलाशी के दौरान 30 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पुलिस ने पहले कहा था कि किश्तवाड़, रामबन, पुंछ और राजौरी जिलों से 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि डोडा में 10 रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए कुछ स्थानीय लोगों अपनी जमीन उपलब्ध कराई है. तलाशी के दौरान अवैध रूप से हासिल किए गए भारतीय दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है.