ओडिशा चुनाव में सीएम साय के साथ विधायक पुरन्दर ने संभाला मोर्चा

ओडिशा चुनाव में सीएम साय के साथ विधायक पुरन्दर ने संभाला मोर्चा

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों मे चुनाव सम्पन्न होने के बाद आगामी दिनों में अब ओडिशा में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की बारी है।
छत्तीसगढ़ में अपनी तूफानी जनसभाओं के बाद मुख्यमंत्री साय अब ओडिशा प्रवास पर केंद्रित हैं इस बार सीएम के साथ छत्तीसगढ़ के एक मात्र उड़िया विधायक एवं उत्कल समाज के प्रदेशाध्यक्ष,उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा भी साथ दिखे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुरूप मुख्यमंत्री साय,केबिनेट मंत्री केदार कश्यप एवं विधायक पुरदंर मिश्रा ने रायपुर पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड से कोरापुट के लिए उड़ान भरी नवरंगपुर में खराब मौसम की वजह से थोड़ा विलम्ब से प्रस्थान जरूर हुआ पर नियत समय पर सभा सम्पन्न हुई।
ओडिशा के आदिवासी बाहुल्य जिले,इंद्रावती नदी के किनारे स्थित कोरापुट की सभा मे विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि प्रकृति की गोद मे बसा ओडिशा राज्य प्राकृतिक संसाधनों, खनिजों से परिपूर्ण है यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं लेकिन 25 साल से यहाँ राज कर रहे मुख्यमंत्री इस राज्य को लूट लूट कर खोखला कर रहे हैं,विकास को पूरी तरह से रोक दिया है।


यहां की जनता ने पिछले दो दशक से एक ऐसे मुख्यमंत्री को चुना जो यहां की स्थानीय भाषा उड़िया में बात तक करने नहीं जानता,आदिवासी, युवा,किसान के दर्द को नही समझता पर इस बार परिवर्तन की लहर है प्रदेश की जनता मोदी को वोट करने उत्साहित है।
और ये मोदी की गारंटी है ,मोदी की दूरगामी सोच है कि आज एक आदिवासी बेटी देश की राष्ट्रपति है,पिछले लोकसभा चुनाव में ओडिशा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को 8 सांसद दिए थे इस बार दिल्ली में मोदी जी के हाथ को मजबूत करने के लिए ओडिशा से और अधिक सीट जिताने की अपील भी मिश्रा ने की।
साथ ही साथ ओडिशा के द्रुत गति के विकास के लिए प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनाने कहा जिससे डबल इंजन की सरकार में ओडिशा के विकास का मार्ग प्रसस्त हो।