आपसी रंजिश में की गई थी कांग्रेस नेता की हत्या, भिलाई में प्लानिंग कर वारदात को दिया अंजाम, 6 गिरफ्तार

नारायणपुर SP प्रभात कुमार ने किया खुलासा

आपसी रंजिश में की गई थी कांग्रेस नेता की हत्या, भिलाई में प्लानिंग कर वारदात को दिया अंजाम, 6 गिरफ्तार

नारायणपुर/दुर्ग। नारायणपुर जिले में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या करने वाले 6 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से 3 आरोपी को भिलाई में पकड़ा गया। 

नारायणपुर और दुर्ग पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चालक ये सफलता पाई है। पुलिस को सूचना मिली थी की हत्या का आरोपी दुर्ग में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही टीम बनाकर अलग अलग दिशा में धरपकड़ के लिए भेजी गई थी। अलग अलग जिलों में छापा मार अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि तीन आरोपी हॉस्पिटल सेक्टर भिलाई का रहने वाला है।वहीं पूरे मामले का मास्टर माइन्ड मनीष राठौर अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।नारायणपुर SP प्रभात कुमार ने बताया कि मनीष राठौर और विक्रम बैस के बीच काफी लंबे समय से ट्रांसपोर्ट के काम लेकर अनबन चल रही थी। जिसके बाद मनीष ने यह क्राइम सीन तैयार किया और सुपारी किलिंग के माध्यम से घटना को अंजाम दिया। मामले में नारायणपुर पुलिस ने घण्टे में हमने सुराग ढूंढ लिया था और सुराग हाथ लगने के बाद हमारी टीम दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर पुलिस की मदद से अपराधियों तक पहुंच गई। पूरे मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है । जिसमें 5 आदतन अपराधी हैं जो हाल ही में जेल काट कर वापस आए हैं। 

नारायणपुर एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि पूर्व में नारायणपुर जिले में पत्रकारों को धमकी भरा पत्र पोस्ट करने और शहर में जनप्रतिनिधियों को धमकी भरा फर्जी नक्सली बैनर लगाने जैसे मामले में भी मनीष राठौड़ का बड़ा हाथ रहा है। मनीष राठौड़ पर पूर्व में भी कई मामले चल रहे हैं। वहीं मनीष राठौड़ की मुलाकात सूटरों से जेल में हुई थी। जहां इन्होंने घटना को अंजाम देने का प्रिप्लान तैयार किया था। मामला बीते सोमवार की रात तकरीबन 10 बजे की है, जब विक्रम बैस ट्रांसपोर्ट यूनियन कार्यालय से अपने घर आ रहे थे। इसी बीच विक्रम बैस का पीछा कर रहे 3 बदमाश बखरूपारा में उनके घर के समीप उन्हें रोका और एक चोटी कुल्हाड़ी से पहले वार किया जिससे विक्रम अपनी बाइक से नीचे गिर गए। फिर बदमाशों ने पिस्टल से 3 गोलियां विक्रम के पर दाग दी। विक्रम बैस के सर में, छाती में और पेट मे 3 गोली लगी। लहूलुहान हालत उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मृत्यु हो गई। हत्या के बाद नारायणपुर एसपी ने तत्काल 3 इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई और सुराग तलाशने में जुट गई। पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने 1 नग पिष्टल सहित 2 मोटर साइकल,धारदार हथियार भी बरामद किए हैं। वहीं पिस्टल बिहार से लाया गया था ।

मनीष को जेल में मिला था शूटर विश्वजीत बताया जा रहा है कि मनीष राठौर पहले छेड़छाड़ के केस में जेल गया था और कुछ दिन पहले ही छूटकर बाहर आया था। जेल में मनीष की पहचान शूटर विश्वजीत नाग से हुई थी। विश्वजीत ने ही बाकी साथियों से मनीष को मिलवाया था। विश्वजीत नाग बंगाल का रहने वाला है जो मनीष राठौर के गोदाम में रह रहा था।

दुर्ग-भिलाई में गिरफ्तार आरोपी

48 साल का विश्वजीत नाग, 24 साल का संदीप यादव, 28 साल का विवेक अधिकारी, 41 साल के राजीव रंजन, 39 साल के आर. सैमुआल, 20 साल के जसप्रीत सिंह और मास्टरमाइंड मनीष राठौर। हालांकि मास्टरमाइंड मनीष राठौर अब भी गिरफ्त से बाहर है।

दुर्ग-भिलाई में गिरफ्तार आरोपियों का जीवन परिचय

  • सैमुएल हत्या के आरोप में जा चुका है जेल 
  • भिलाई हॉस्पिटल सेक्टर का रहने वाला आर सैमुएल उर्फ रायनुन्तम भिलाई नगर थाने का गुंडा बदमाश है। उसके ऊपर 15 से अधिक अपराध दर्ज हैं, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, लूट, आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। सैमुएल को हुडको में 2011 में हुए रॉकी मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। जिसमें दोषियों को हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी।
  • राजीव रंजन यति ने बैंक कर्मी से लूटा था 15 लाख 
  • भिलाई के सेक्टर 9 का रहने वाला राजीव रंजन यति उर्फ बिहारी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। दुर्ग के संतरा बाड़ी के पास इंडियन बैंक के कैशियर से 15 लाख रुपए की लूट में यह मास्टरमाइंड आरोपी रहा है। मामले में इसकी पत्नी भी आरोपी रही है, जो अब तक फरार है।
  • आदतन गुंडा बदमाश है संजू
  • आरोपी संदीप उर्फ संजू यादव बोरसी का रहने वाला है। यह पद्मनापुर थाने का गुंडा बदमाश है और इसके ऊपर हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज है। विक्रम बैस मर्डर केस में आरोपी संजू यादव की अहम भूमिका रही है। उसने नारायणपुर के आरोपी विश्वजीत नाग के साथ विक्रम बैस पर गंडासा और पिस्टल से हमला किया था।