स्व. शैलेन्द्र शर्मा जी की पुण्य तिथि पर सादर नमन
स्व. शैलेन्द्र शर्मा जी की पुण्य तिथि पर सादर नमन। विप्र वार्ता के प्रथम संपादक एवं कुलदीप निगम स्मृति वृद्धाश्रम के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. शैलेन्द्र शर्मा जी की आज 6 फरवरी 2025 को 14 वीं पूण्य तिथि के अवसर कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प में उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें। स्व. शर्मा जी अपने जीवनकाल में अनेक संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा के साथ बच्चों में डाक टिकट संग्रह , सिक्का संग्रह , एवं पेंटिंग्स के लिए सराहनीय कार्य किये । अपने जीवन काल में प्रति वर्ष राज्य वीरता पुरस्कार समारोह में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। स्व. अजय त्रिपाठी जी के साथ युवक कांग्रेस में भी सक्रिय रहे एवं परसराम भारद्वाज के सांसद प्रतिनिधि भी रहे । 6 फरवरी 2011 को शैलेन्द्र हम सभी को सदा के लिये छोड़ गए । आज वो हमारे बीच नहीं है किंतु उनकी याद हमारे दिलों में आज भी जीवित है। हम पुनः उनको अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । ॐ शान्ति शान्ति ????????????????????????
राजेन्द्र कुमार निगम अध्यक्ष कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प रायपुर