रास्ता पूछने के बहाने तहसीलदार से चाकू की नोक पर लूट

बालोद। तहसीलदार आशुतोष शर्मा से चाकू की नोक पर 6,500 रुपये की लूट की गई। यह वारदात तब हुई जब तहसीलदार अपने घर से पैदल टहलने निकले थे।जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार चार अज्ञात लोगों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें अपने वाहन में बिठाया और फिर चाकू दिखाकर नकदी और उनके पर्स में रखे महत्वपूर्ण पहचान पत्र भी ले गए। घटना के तुरंत बाद तहसीलदार ने फोन से बालोद टीआई को सूचना दी और लिखित शिकायत दर्ज की। पुलिस ने ऑटो सवार चार अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ऑटो के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।