शराबी कार चालक ने बुलेट सवार परिवार को रौंदा, मासूम बच्ची गंभीर

शराबी कार चालक ने बुलेट सवार परिवार को रौंदा, मासूम बच्ची गंभीर

रायपुर। रविवार की रात रायपुर की वीआईपी रोड में शराब के नशे में धुत दो कार सवारों ने बुलेट सवार एक परिवार को रौंद डाला। इस हादसे में मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और गुस्से में दोनों आरोपियों की जमकर धुनाई कर दी। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपियों को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी हरबंस ढाबा से शराब पीकर निकले थे।