बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर गिरफ्तार, थ्री फेस बिजली कनेक्शन के एवज में मांग रहा था रिश्वत

रायपुर। बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ACB की यह कार्रवाई रायपुर यूनिट द्वारा की गई है, जो प्रदेश में रिश्वतखोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार रायपुर के चंगोराभाठा जोन में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर प्रवीण साहू थ्री फेस बिजली कनेक्शन के एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग रहा था। इसके बाद प्रार्थी बी. शिवाजी राव ने इसकी शिकायत रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी से की थी। ACB की टीम को जब इस मामले की शिकायत मिली, तो उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से बी. शिवाजी को रुपए के साथ असिस्टेंट इंजीनियर के पास भेजा। जैसे ही प्रवीण साहू ने बिजली ऑफिस के बाहर रिश्वत की राशि ली, ACB टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। इस कार्रवाई के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है। असिस्टेंट इंजीनियर को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।