रिलायंस डिजिटल स्टोर में 17 आईफोन सहित लाखों रुपए की चोरी

रिलायंस डिजिटल स्टोर में 17 आईफोन सहित लाखों रुपए की चोरी

रायपुर। जीई रोड स्थित रिलायंस डिजिटल स्टोर में बीती रात चोरों ने सेंधमारी करते हुए लाखों के इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने स्टोर से आईफोन 15 प्रो और 16 अन्य मॉडल्स सहित कुल 17 आईफोन और कई एप्पल वॉच चुरा ली हैं। चोरी गए इन सामानों की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पूरी वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें चोरों की हरकतें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।