नौकरी का झांसा देकर युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

नौकरी का झांसा देकर युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज। चौकी विजयनगर थाना रामानुजगंज क्षेत्र में एक युवती के साथ झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।मामला 22 सितंबर 2025 का है। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी अमीर अंसारी (19 वर्ष) पिता मुमताज अंसारी ने शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ भागने पर मजबूर किया। इसके बाद आरोपी ने उसे 24 सितंबर तक अपने कब्जे में रखकर जबरन दुष्कर्म किया।इस दौरान आरोपी के सहयोग में खबीला उर्फ गुलालन खानी (42 वर्ष) पिता मोहे अनुवर अंसारी भी शामिल थी, जिसने घटना में सक्रिय मदद की। पीड़िता की शिकायत पर चौकी विजयनगर में अपराध क्रमांक 171/2025 दर्ज किया गया, जिसमें धाराएं 140(3), 351(2), 64, 3(5) BNS एवं 3(II)(IV) ST/SC Act के तहत कार्रवाई की गई।जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एसडीओपी बालगोविंद सिंह, थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक 557 जितेंद्र सिंह, आरक्षक 811 मुनेश्वर पोते और अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।