चिकित्सा महाविद्यालय ; चंदूलाल चंद्राकार स्मृति शासकीय महाविद्यालय एवं अस्पताल में नेत्र-रोग विभाग ने चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन

Gunanidhi Mishra

चिकित्सा महाविद्यालय ; चंदूलाल चंद्राकार स्मृति शासकीय महाविद्यालय एवं अस्पताल में  नेत्र-रोग विभाग ने चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन

 विगत दिनों अंचल के प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालय ; चंदूलाल चंद्राकार स्मृति शासकीय महाविद्यालय एवं अस्पताल में  नेत्र-रोग विभाग ने चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया l
      इसका विषय नेत्र- रोग से संबंधित आपातकालीन स्थितियों के निदान व उपचार के बारे में जानकारी देना था। डॉक्टर एवं इंटर्न्स ने नाटकीय रूपांतर (रोल-प्ले) के माध्यम से निम्न आपातकालीन स्थितियों को प्रस्तुत किया - 1. आंख में बाहरी कण (फॉरेन बॉडी)  2. आंख में अम्ल से क्षति 3. हमले द्वारा आंख में क्षति 4. फंगस के कारण काली पुतली में घाव (फंगल कॉर्निया अल्सर) 5. कंजेक्टिवाइटिस 6. एंगल क्लोजर ग्लूकोमा l 
 
इस संगोष्ठी का उद्देश्य विस्तृत रूप से सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सरल तरीके से आंख के इमरजेंसी स्थितियों से अवगत कराना था।
        कार्यक्रम का आयोजन  नेत्र रोग विभाग की प्रमुख डॉ. लिपी चक्रवर्ती के निर्देशन व मे डॉ. गुंजन सलूजा, डॉ.विनम्रता शुक्ला, डॉ. प्रीतम राजकुर्रे के सहियोग से किया गाया  ... |
         इस कार्यशाला में वहां उपस्थित अन्य विभाग के डॉक्टर व इंटर्न्स के लिए क्विज़ का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
              गौरतलाब है कि चंदूलाल चंद्राकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय प्रदेश के रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सा उपलब्ध कराने के साथ साथ समय समय पर विभिन्न कैंप्स कर और संगोष्ठीयाँ आयोजित कर आम जनता और अपने कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने में रचनात्मक योगदान देते आ रहा है |